एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को बेड टच के मामले में वार्डन के बेटे पर छेड़खानी सहित एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज।
खुरई शहर के एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को बेड टच के मामले में वार्डन के बेटे पर छेड़खानी सहित एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज।
- खुरई के छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत की है कि वार्डन के बेटे छात्रावास में आकर छात्रों से बेड टच करने की शिकायत बुधवार को की थी। जिसको लेकर बुधवार की शाम एसडीएम रविश श्रीवास्तव और शहरी थाना प्रभारी शशि विश्कर्मा ने जांच कर लड़कियों के बयान दर्ज किये। बयानों में छात्राओं ने बताया था कि वार्डन का बेटा जब भी अपनी मां को छात्रावास छोड़ने आता था छात्रावास में अंदर आकर उन्हें कभी गाल पर तो कभी गले में बुरी नियत से हाथ फेरता था और उसका हाथ पकड़कर अपने गाल पर फेरता था। शिकायत के बाद शहरी थाना पुलिस ने आरोपी पर छेड़खानी और एससीएसटी धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी।