December 14, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्ड

मयंक जैन – खुरई में बीती रात दशहरे पर अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। जहां चाकू के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं। बीती रात अस्पताल का वार्ड बॉय नदारद रहा। साथ ही सुरक्षा गार्ड से वार्ड बॉय का काम कराया गया। इस कारण से अस्पताल की स्टॉफ नर्स को परेशान होना पड़ा। 

 

रात में अस्पताल से स्टॉफ रहा नदारद, मरीज होते रहे परेशान 

बाइक दुर्घटना से मरीज घायल

पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपने दस साल के मंत्री कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया है। जिससे क्षेत्र के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके लेकिन सिविल अस्पताल में पदस्थ अधिकारी की लापरवाही से इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला बीती रात को देखने को मिला जब चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल युवक सहित अन्य घटनाओं में पांच लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली जब घायल दर्द से कराह रहे थे लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं था। स्टॉफ नर्स के बार-बार कॉल करने के एक घंटे के बाद जिस वार्ड बॉय की ड्यूटी थी वह न आकर दूसरा अपना काम छोड़कर वार्ड बॉय और सुरक्षा गार्ड अस्पताल पहुंचा। तब कहीं जाकर मरीजों का इलाज हो सका लेकिन वार्ड बॉय तो जल्दी चला गया लेकिन सुरक्षा गार्ड मरीजों को पट्टी बांधता रहा। यहां पर लंबे समय से सुरक्षा गार्ड से ही वार्ड बॉय का काम कराया जा रहा है। गौरतलब है कि दशहरा और प्रतिमाओं के विसर्जन जैसे बड़े त्योहार पर अस्पताल में स्टॉफ के नदारद होने से कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन जवाबदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। घायल के साथ आए उनके साथी विवेक पटेल ने बताया ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद उसके दोस्त को घाव में पट्टी बांधी गई। कई बार कहा तो बताया गया कि अभी मलहम पट्टी बांधने वाला नहीं है। 

 

 

 

युवक पर चाकू से किया गया हमला 

चाकू के हमले से घायल युबक, डॉक्टर इलाज करते हुए

जानकारी के अनुसार विजयादशमी के मौके पर शनिवार की रात खुरई के झंडा चौक के पास स्थित एक गली में एक युवक पर चाकुओं से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। वह गली में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। युवक के सीने में चाकू से वार किया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक का इलाज शुरू किया। घायल युवक की पहचान अमित पिता महेंद्र अहिरवार (28) निवासी भगवान दास चंदेल वार्ड के रूप में हुई। युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। घटना की सूचना लगते ही शहरी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं होने की वजह से कुछ नहीं बता सका। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे सागर रेफर कर दिया है। 

 

दशहरा देखने आ रहे बाइक सवार हुए दुर्घटना का शिकार 

बाइक दुर्घटना से मरीज घायल

शनिवार की रात को मां दुर्गा की झांकियां और दशहरा देखने अलग-अलग बाइक पर आ रहे पांच युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें बाइक सवार सुल्तान सिंह पिता मूरत सिंह राजपूत (20) निवासी सरखड़ी जो अपने गांव से खुरई आ रहा था कि रास्ते में बाइक फिसलने से युवक घायल हो गया। वहीं मुड़िया गांव से खुरई दशहरा देखने आ रहे बाइक सवार राजीव पिता पप्पू लोधी (19), अभिषेक पिता नंदराम लोधी (18), हाकम पिता गोपी प्रजापति (21) मवेशी को बचाने के चक्कर में घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

 

 

नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा

 

सागर सीएमएचओ डॉ ममता तिमोरी ने बताया कि जानकारी मिली है कि रात में वार्ड बॉय अस्पताल में नहीं था। इस मामले में बीएमओ से चर्चा की जाएगी। नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा जाएगा।

 

 

अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है 

 

खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया था। अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.