खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूना
मयंक जैन – खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूना सागर जिले की दो बड़ी तहसीलें खुरई बीना में जोरों पर खनन का दौर चल रहा है खुरई अनुविभाग अन्तर्गत आने वाले शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत जगदीशपुरा, दलपत पुरा, नितला खजराहरचंद व महुना जाट , बरधा, खिमलासा में खनन माफियाओं द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के पोकलेन मशीन व डम्फरो द्वारा खनन कर लगातार दिन में लगभग 150 से 200 से अधिक गाड़ियों का परिवहन शहर व शहर से लगी सीमाओं में किया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।