बीना – खनिज विभाग ने रिफाइनरी गेट क्रमांक 3 के पास स्थित खनिज चौकी पर खनिज टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ला रहे दो ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई करते हुए ज़ब्त टैक्टर ट्राली को आगासौद पुलिस चौकी में रखा गया है।
जोरों पर है अवैध रेत खनन
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को दो ट्रैक्टर ट्राली कंजिया स्थित बेतवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर शहर की ओर ला रहे थेl इसी दौरान रिफाइनरी गेट क्रमांक 3 के पास स्थित खनिज चौकी की टीम के साथ माइनिंग अधिकारी अनिकेत पांडया एवं सुनील कुमार यूईके ने माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई कर रेत से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर आगासोद पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया ।
आगे जारी रहेगी कारवाई
माइनिंग अधिकारी अनिकेत पांड्या ने बताया कि जोरों पर हो रहे अवैध रेत के परिवहन की निरंतर शिकायते आने पर आज रुटीन चैकअप के अनुसार दो टैक्टर ट्राली जब्त की है इसी क्रम में अवैध रेत परिवहन कर्ताओं पर खनन एक्ट के अनुसार आगे भी कारवाई जारी रहेगी।