December 14, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

झोलाछाप डॉक्टरों के पास हर बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री के आदेश की अवेलना, झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़।

खुरई – शहर और ग्रामीण इलाकों में बिना डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लीनिक संचालित की जा रही है। खुरई शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर सभी बीमारियों का इलाज कर रहे है। यहां तक कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इन पर अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। खुरई नगर के महावीर वार्ड में स्थित नन्दराम अहिरवार नामक व्यक्ति द्वारा लगातार कई वर्षों से क्लीनिक खुलेआम संचालित की जा रही है जिसमें सुबह से देर रात तक कथित डाक्टर द्वारा इलाज किया जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नजर अब तक इस क्लीनिक पर नहीं पड़ी है

अस्पताल

झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़

मुख्यमंत्री आदेश

खुरई के शहरी व ग्रामीण अंचलों में बुखार, उल्टी, दस्त मलेरिया, दाद खाज और खुजली के अलावा सांस के गंभीर मरीजों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं। इन डॉक्टरो के पास ना तो डिग्री है,लेकिन बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं, और यह झोलाछाप डॉक्टर भोलेभाले लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई जगह झोलाछाप डॉक्टरों के अलावा नाबालिक परिजन भी दवाईयां करते हैं झोलाझाप डॉक्टरों ने जगह जगह अस्पताल तक खोल रखे हैं।

 

देर रात तक करते रहते हैं परिवार सहित इलाज ।

नाबालिक से करवा रहै काम

 ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक खोले हुए हैं, खुरई नगर व ब्लॉक में जो अपने दवाखाने में बड़ी से बड़ी गंभीर बीमारी का इलाज करने का दावा ग्रामीणों से करते है, इनके पास डिग्री भी नहीं है फिर भी वह ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वही स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इन झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर कार्यवाही भी नहीं की जाती , जिससे शहर व ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

 

 

 यह कहती है गाइडलाइन

 

जबकि गाइडलाइन के अनुसार विपरीत अयोग्य,अनाधिकृत,अपंजीकृत और मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीयन कराए बिना एलोपैथी, आयुर्वेदिक होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के माध्यम से बीमार लोगों का इलाज किया जाना गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है। इसके लिए सीएमओ स्तर से क्षेत्रवार नोडल अधिकारी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात किए गए हैं फिर भी मिलीभगत के चलते स्वास्थ्य विभाग इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

 

कई मरीज गंवा चुके जान 

 

शहर में कई बार देखने को मिला है नियम विरुद्ध चलने वाले झोला छाप डॉक्टरो की अस्पतालों में कई मरीज ने दम तोड़ा है दम तोड़ने के बाद झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा सिविल अस्पताल खुरई में रेफर कर दिया जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जू नहीं रेंग रहा ।

 सीएमएचओ  डां ममता तिमोरी का कहना है कि समस्त बी एम ओ को आदेश कर दिया गया है अनुविभागीय अधिकारी व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर कार्यवाही करें 

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.