शिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,
मयंक जैन – खुरई की शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक पुत्री शाला में पदस्थ एक शिक्षक सुपार्श्व कुमार जैन द्वारा कुछ दिन पहले छात्राओं के साथ अनुचित व अश्लील व्यवहार किया गया था। शिक्षक को बर्खास्त करने और उसका मकान गिराने की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता किला परिसर में एकत्रित हुए। जहां से जुलूस निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ परसा चौराहा पर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बीना-सागर रोड पर चक्काजाम कर दिया।
मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
शिक्षक को बर्खास्त करने, उस पर कार्रवाई करने और उसके मकान को गिराने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंगलवार को किला परिसर में एकत्रित हुआ। जहां से बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। जो शहर के किला गेट, मंगलधाम मार्केट, झंडा चौक से होकर परसा चौराहा पर पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया। जहां कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम से चारों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना लगते ही खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, आरआई मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम को समाप्त किया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम लगा रहा। जिससे लोग परेशान हुए। पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आरआई को सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कुछ दिन पहले खुरई शहर के पुत्री शाला स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ शाला के ही एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। जिस पर शिक्षक के प्रति अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ में फरियादी के परिजनों व उस नाबालिक बच्ची पर इस प्रकार का दबाव बनाया गया है कि शहरी थाना प्रभारी द्वारा परिजनों को थाना बुला कर एफआईआर करने की अपील भी की गई थी, लेकिन परिजन किसी दबंग व्यक्ति या उस शिक्षक के खौफ में इतने डरे हुए हैं कि थाना प्रभारी द्वारा थाने में एफआईआर करने के लिए बुलाया गया लेकिन परिजन एफआईआर करने से माना कर रहे है कि मेरी बच्ची के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। माना कि किसी भी प्रकार की शिक्षक द्वारा कोई हरकत नहीं की गई हो फिर शहर की मीडिया व खुरई के लोगों को घटना की जानकारी कहां से मिली है, इस बात का खुलासा किया जाए। और आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। शाला के स्टॉफ द्वारा बताया गया है कि आरोपी पर इसके पहले भी शाला में इस प्रकार की हरकत करने के आरोप लगे हैं। इसके पीछे किस का हाथ है।
सरकारी स्कूल के पहले भी प्राइवेट स्कूल में भी लग चुके हैं गंभीर आरोप