बीना। मतदान के कम होते प्रतिशत को बढ़ाने की दृष्टी से मध्य प्रदेश जन अभियान के नवांकुर संस्था समन्वय मंडपम द्वारा बीना में मतदाता जाग्रति दौड़ का आयोजन किया गया।
मतदाताता जाग्रति दौड़ का शुभारंभ एसडीओपी प्रशांत सुमन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मतदाता जाग्रति दौड़ में बीना क्षेत्र के करीब 30 ग्रामों के करीब 300 बच्चों ने सहभागिता की, सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए , वहीं विजेताओं को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र दिए गए। मैराथन बीना के गांधी तिराहा से शुरू हुई, जो नगर के कॉलेज तिराहा, सर्वोदय चौराहा से होकर आंबेडकर तिराहा पर मैराथन दौड़ का समापन हुआ। मतदाता जाग्रति दौड़ में हिस्सा लेने वाले बालकों में जहां प्रथम शिवा कुशवाहा, द्वितीय आकाश ठाकुर, तृतीय अमन ठाकुर रहे, तो वहीं बेटियों में प्रथम संजना अहिरवार , द्वितीय काजल रजक एवं तृतीय किस्मिता कुशवाहा रहीं। यह मैराथन सागर जिले में होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इस उद्देश्य को लेकर जागृति मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव सत्यजीत सिंह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है, युवा वर्ग से आह्वान किया है कि लोकतंत्र के पर्व को मतदान प्रतिशत बड़ा कर मनाएं। कार्यक्रम में संस्था के अधयक्ष मिट्ठूलाल प्रजापति, समन्वयक धर्मेंद्र सिंह, सभी खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे।