मकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़े
- मयंक जैन – खुरई शहरी थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर के पीछे सेठी गली में रहने वाली नीति आयोग की सदस्य की बेटी की शादी के लिए पूरा परिवार कान्हा केसली गया हुआ था| और मकान सूना था। मकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर धावा बोल दिया और नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर चोरी कर लिए।
हॉल और कमरे का ताला तोड़कर की चोरी
नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन के पति सुनील जैन ने बताया कि 25, 26 नवंबर को कान्हा किसली में बेटी की शादी में गए थे और जब लौटकर आए, तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। इसके अलावा घर के सभी कमरों के ताले तो लगे हुए थे, लेकिन जब वह अंदर पहुंचे, तो एक हॉल और एक कमरे का ताला टूटा हुआ था, चोरों ने केवल उसी हॉल और कमरे को निशाना बनाया, जिसमें जेवरात और नकदी रखे हुए थे। अंदर रखी अलमारी तोड़कर चोर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन चोरी की घटना बड़ी होने के कारण सागर से एफएसएल टीम को बुलाया गया, टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और फिंगर प्रिंट लिए हैं।
2
चोरों ने डीवीआर भी तोड़ा
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी की घटना को देखकर लगता है कि चोरों ने पहले से रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने केवल उन्हीं कमरों को निशाना बनाया है, जहां नकदी और जेवरात रखे थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों का डीवाआर छिपा रखा था, लेकिन चोरों ने वहां तक पहुंचकर बायर काट दिए। किचिन में हल्दी पाउडर भी फैला दिया है।
मामला दर्ज कर जांच की जा रही है
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सूने घर से 8 लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं।