May 17, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

होली पर्व पर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

मयंक जैन -होली पर्व पर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

 रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से भी 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। रेल यात्री इन स्पेशल ट्रेन का लाभ लेकर भीड़ से बचा जा सकता है।  इन स्पेशल ट्रेन कि संछिप्त जानकारी निम्न है।

 

1) गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 25 मार्च 2024 को सोगरिया से 10:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 09818 दानापुर से सोगरिया स्पेशल ट्रेन 18, 22 एवं 26 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:45 बजे सोगरिया स्टेशन पहुँचेगी।

2) गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 03-03 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च 2024 को रानी कमलापति से 14:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

3) गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन भोर 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

4) गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलपति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

5) गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा-रानी कमलपति-रीवा स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया। गाड़ी 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 एवं 31 मार्च 2024 को रीवा से 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भोर में 04:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च एवं 01 अप्रैल 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सायं 17:00 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

 

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

जनसम्पर्क अधिकारी,

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.