खुरई। सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया करने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला रविवार की रात को सामने आया जब खुरई के अंबेडकर तिराहा पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। आखिरकार पार्षद मनोज राय ने मानवता का परिचय दिखाते हुए अपनी कार में उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
घायल सड़क पर तड़पता रहा
सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा दी है, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन 108 एंबुलेंस की कर्मचारियों की लापरवाही से मरीजों की जान भी जा सकती है। खुरई सिविल अस्पताल में कहने को तो चार 108 एंबुलेंस हैं लेकिन जब मरीजों को जरूरत पड़ती है तो 108 की सुविधा भी नहीं मिलती हैं। ऐसा ही एक मामला खुरई के अंबेडकर तिराहा पर देखने को मिला जब बाइक सवार सुनील पिता शिवचरण अहिरवार 50 साल निवासी नानक वार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वहां मौजूद पार्षद मनोज राय ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान घायल सड़क पर तड़पता रहा। होलिका दहन के समय चार एंबुलेंस में से एक भी एंबुलेंस सिविल अस्पताल में मौजूद नहीं रही। इतनी बड़ी लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
मीडिया प्रभारी से बात कर लें
इस संबंध ने जब 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रविन्द्र खरे से पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि प्रदेश के मीडिया प्रभारी से बात कर लें।
एंबुलेंस दूसरी जगह पर लगी होगी
108 एंबुलेंस के प्रदेश मीडिया प्रभारी तरुण सिंह ने बताया कि घटना के समय खुरई सिविल अस्पताल की चारों एंबुलेंस दूसरे मरीजों में लगी हुई होगी, इसलिए घटना स्थल पर नहीं आई होगी।