मयंक जैन – बीना रेलवे जंक्शन पर कदम रखते ही प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। स्टेशन के प्लेटफार्मो पर लगे डस्टबिन के आसपास ही बड़ी मात्रा में कचरा फैला हुआ है तो वहीं रेलवे ट्रैक पर फैले कचरे की बदबू के कारण यात्रियों को खड़ा होना भी मुश्किल है। स्टेशन पर गंदगी से यात्री हो रहे परेशान
बीना रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर इन दिनों गंदगी का आलम बना हुआ है। सभी प्लेटफार्मो पर डस्टबिन के आसपास भारी गंदगी फैली हुई थी। डस्टबिन के चारों तरफ यात्रियों द्वारा उपयोग के बाद फेंकी गई खाली पॉलिथीन को मवेशी खाते हुए नजर आ रहे थे। कचरे से बदबू आ रही थी। इस कारण यात्रियों का प्लेटफार्म पर बैठना भी मुश्किल हो गया था। यही हाल स्टेशन के अन्य सभी छह प्लेटफार्मो का है। स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मो पर सफाई न होने से इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले साल के अक्टूबर माह में एडीआरएम ने स्टेशन पर जगह-जगह गंदगी को देखकर स्थानीय अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। अपने परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए जयसिंह ने बताया कि इतना बड़ा रेलवे जंक्शन होने के बाद भी यहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है।
ट्रैक से लेकर पानी पीने तक की जगह में गंदगी
रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही गंदगी, बदबू और कचरे से सामना होता है। स्टेशन परिसर में लोग जगह-जगह टॉयलेट करते हुए देखे जा सकते हैं। स्टेशन के बाहर बदबू से लोग काफी परेशान होते हैं। स्टेशन के रेलवे ट्रैक से लेकर डस्टबिन के आसपास, पानी पीने की जगह तक में कचरा फैला हुआ है। यात्रियों को पानी पीने तक में परेशानी होती है। यात्री सुमित सेन ने बताया कि स्टेशन पर भले ही डस्टबिन लगे हुए हो लेकिन डस्टबिन में कचरा नीचे गिरता है और वही कचरा प्लेटफॉर्म पर फैलता है। इसके बाद उसी कचरे को मवेशी खाते हुए नजर आते हैं।
अधिकारी आते हैं, तभी दिखती है साफ-सफाई
जब डीआरएम या उच्च अधिकारी स्टेशन पर आते हैं तभी साफ सफाई दिखाई देती है। बाकी के दिनों में तो यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। पार्षद बीडी रजक ने बताया कि स्टेशन पर जब अधिकारी आते हैं, तभी स्टेशन पर साफ सफाई दिखती है। इसके बाद बाकी दिन प्लेटफार्म पर गंदगी फैली रहती है। गंदगी की समस्या के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बाद भी वह कुछ नहीं करते हैं। यात्रियों को गंदगी और बदबू के बीच खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।