मयंक जैन -बीना। बीना के इनायतपुर गांव में अपने मायके में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
सूने घर में नवविवाहिता ने फांसी लगाई
खिमलासा थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में रहने वाली कंचन पति अनुज अहिरवार (22) ने अपने सूने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतका के पिता रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि वह मजदूरी के लिए खिमलासा गया हुआ था और घर के बाकी सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे। सूने घर में बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी को ऐसी कोई परेशानी भी नहीं थी, उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पता नहीं है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले बेटी की शादी बीना के मगरधा गांव के अनुज अहिरवार के साथ हुई थी। बेटी खिमलासा के डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। पति अनुज अहिरवार ने बताया कि कुछ महीनों से उसकी पत्नी मायके में ही थी। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही पत्नी से बात हुई थी। जिसमें उसने ऐसी कोई भी परेशानी नहीं बताई है। हम दोनों बहुत खुश थे और मोबाइल पर सामान्य रूप से ही बात हुई थी। ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खुरई सिविल अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी
इस मामले की जांच कर रहे खिमलासा थाने के उपनिरीक्षक मुलायम सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। युवती की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।