खुरई। खुरई के अंबेडकर चौराहा के पास स्थित मां बीजासेन माता मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग तोड़ने का मामला आया सामने सभी वार्ड बासी एकत्रित हुए और मंदिर के पास ही स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की। वार्ड की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्तियां लेकर शराब दुकान हटाने को लेकर की नारेबाजी की।
असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को किया खंडित
खुरई के अंबेडकर चौराहा के पास स्थित मां बीजासेन माता मंदिर परिसर में ही शिवलिंग विराजमान हैं। जहां असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया है। शिवलिंग तोड़ने की घटना सामने आने के बाद नानक वार्ड पार्षद मनोज राय के नेतृत्व में वार्ड की महिलाएं, पुरुष और युवा बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। जहां वार्ड वासियों ने मंदिर के समीप पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वार्ड की महिला कमलेश अहिरवार ने बताया कि मंदिर के पास ही शराब दुकान है। शराब दुकान की वजह से रात में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। इन्हीं असामाजिक तत्वों ने अब शिवलिंग को भी खंडित कर दिया है। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही खुरई शहरी थाना पुलिस और नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी मौके पर पहुंचे। जहां वार्ड की महिलाओं ने नायब तहसीलदार को अपनी पीड़ा रोते हुए सुनाई। वार्ड के सभी लोगों ने तीन दिन में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि तीन दिन में शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो अमरण अनशन किया जाएगा।
शराब पीने की वजह से बेटे की हो गई मौत
नानक वार्ड में रहने वाली दयारानी अहिरवार ने बताया कि दो महीने पहले ही उसके बेटे रंजीत की मौत हुई है। रंजीत रोजाना वार्ड की शराब दुकान से शराब पीकर आता था। घटना के समय शराब पीने के बाद उसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई। रंजीत के तीन बच्चे हैं, अब उनका पालन पोषण करना बहुत कठिन हो गया है। मेरे बेटे जैसी किसी और की मौत शराब से ना हो इसके लिए शराब की दुकान बंद होना चाहिए। एक अन्य महिला सीमा अहिरवार ने बताया कि वार्ड में ही शराब दुकान होने की वजह से पति बार-बार शराब दुकान से शराब पीकर आते है और दिन में कई बार मारपीट करते हैं
केवल शराब दुकान हटाने का मिलता है आश्वासन
नानक वार्ड पार्षद मनोज राय ने बताया कि गुरू नानक वार्ड (पुराना टैगोर वार्ड) में स्थित गढ़ौला नाका पर देशी शराब दुकान हटाने की मांग पिछले चार साल से की जा रही है। शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है। अब तीन दिन का समय प्रशासन को दिया गया है। यदि तीन दिन में शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो आमरण अनशन किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी ने बताया कि शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों ने ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। शिवलिंग को भी खंडित किया गया है, इसकी जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद मनोज राय, अनूप खड्डर, मनीष अहिरवार, दीपक सोहित अक्षय सोहित, आकाश, ऋषि, सतेंद्र सिंह, आनंदी अहिरवार, गोविंद अहिरवार सहित अन्य लोग शामिल थे