- बीना। बीना के बेलई गांव में स्थित किसान के खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से गेहूं की एक एकड़ की फसल जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई है।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही खेतों के ऊपर गुजरने वाले विद्युत तारों से शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसमें विद्युत विभाग की लापरवाही रहती है। जहां विद्युत लाइन खेतों में जमीन से दो या तीन फीट की ऊंचाई पर ही झूलती रहती हैं, जिससे जरा सी हवा चलने से शॉर्ट सर्किट हो जाता है। और कई किसानों की फसले, जलकर खाक हो जाती हैं। ऐसा ही एक मामला बीना के बेलई गांव में देखने को मिला जहां गांव के पूर्व सरपंच रामबाबू ठाकुर की गेहूं फसल के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से फसल में आग लग गई। आग बुझाने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-पंजा की मदद से आग को आगे बढऩे से रोका। फसल सूखी होने से आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसपर काबू पाते-पाते करीब एक एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना पटवारी को देकर पंचनामा तैयार कराया गया है। जिस जगह आज घटना हुई है वहां दो दिन पूर्व ही एक किसान की फसल भी शॉर्ट सर्किट से जली थी, लेकिन फिर भी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। पूर्व सरपंच ने बताया कि फसल जलने से उनका करीब 75 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जो बिजली कंपनी की लापरवाही से हुआ है। यदि इस लाइन को बंद कर दिया जाता, तो यह घटना नहीं होती। बेलई गांव के किसान महाराज सिंह दांगी ने बताया कि 18 मार्च को बिजली कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि गेहूं की फसल पककर तैयार है, फसल के ऊपर से निकले बिजली लाइन के तार झूल रहे हैं, जिससे फसल को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कुछ दिनों से सप्लाई बंद करने या मरम्मत कराने की मांग थी। यदि सप्लाई बंद न होने पर कोई नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी बिजली कंपनी की होगी, इसका उल्लेख किया गया था।