खुरई- खुरई ब्लॉक का भुगावली गांव इस समय भारी जलसंकट से जूझ रहा है। गांव के सभी 9 हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है। गांव के लोग पानी के लिए तरस गए हैं। गांव के लोग खेतों में लगे निजी ट्यूबवेल और कुओं से पानी भरने को मजबूर हैं।
भुगावली गांव के लोग इन दिनों पानी के लिए रातभर भटक रहे हैं। साथ ही बच्चे, युवा, महिलाएं, दिव्यांग और बुजुर्ग सुबह-शाम और रात के समय कतार में लगकर दो किलोमीटर दूर से पानी का इंतजाम कर रहे हैं। इसलिए ग्रामीण समय से अपने काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है और शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है, उन्हें पानी लेने के लिए दो किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। वह दिव्यांग होने के बाद भी पीने के पानी के लिए भटकते हैं। पानी के लिए सुबह से ही जतन करना पड़ता है, पानी के दो कुप्पे भरने के लिए चार से पांच घंटे लग जाते हैं। पानी भरने के चक्कर में काम के लिए बीना भी नहीं जा पाते हैं। गांव में भू-जलस्तर गिरने से हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है। वह पानी भरने के लिए जब निजी बोर पर पहुंची तो दो घंटे के बाद जब उसका नंबर आया तब तक पानी की खत्म हो चुका था। गांव की आबादी 1150 है। जिनके लिए गांव में अलग-अलग स्थानों पर 9 हैंडपंप लगे हुए हैं लेकिन गर्मी के कारण हैंडपंप से पानी ही नहीं निकल रहा है। निजी बोर, खेत में बने कुएं पर पानी भरने के लिए सुबह-शाम महिलाओं, बच्चियों और युवतियों की लाइन लगती है। गांव के लोग कतार में लगकर पानी भरते हैं। गांव में पानी के लिए लोग परेशान हो रहें। महिलाओं का कहना हैं कि पानी नहीं होने से घर के सारे काम ठप हो जाते हैं।