दुकानदार से शिक्षक ने लिए उधार रुपए, चोरों ने रुपए से भरा बैग किया चोरी थाना प्रभारी की मेहनत लाई रंग धर दबोचे गए तीन आरोपी,कबूल की घटना, शिक्षक का चेहरा खिला
मयंक जैन खुरई – खुरई के मंगलधाम के पास स्थित एक दुकानदार से रुपए उधार लेने के बाद एक शिक्षक का दुकान से ही रूपयों से भरा बैग चोरों ने चोरी कर लिया। शहरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की जानकारी निकालकर घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है
दुकान में बैठकर ही चोरों ने रूपयों से भरा बैग किया पार
फरियादी सुरेश पिता पन्नालाल कुर्मी (57) निवासी करैया गुर्जर थाना देहात खुरई ने बताया कि खुरई के मंगलधाम के पास स्थित पार्षद अजीत सिंह अजवानी की दुकान पर वह रुपए उधार लेने के लिए गए हुए थे, अजीत सिंह से 80 हजार रुपए लिए जो 200 और 100 की गिड्डी में थी। इसके बाद उसने सभी रुपए बैग में रख लिए और पास में बैग को रख लिया। इस दौरान एक युवक आया और दुकानदार से अस्पताल का पता पूछने लगा, इसके तत्काल बाद युवक का दूसरा साथी आया जो उसके बाजू में आकर बैठ गया। पास में बैठे युवक ने कब उसके थैले में रखे रुपए से भरे बैग को चोरी कर लिया, पता ही नहीं चला। जब वह दुकान से जाने लगे तो देखा कि रूपयों से भरा बैग नहीं है। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर खुरई शहरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया। शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
बाइक नंबर को ट्रैश पर आरोपियों तक पहुंचे
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाइक ट्रैश की गई, जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। जो सागर जिले के सुरखी व रहली के गांव के निकले। पुलिस ने मामले में दीपेश उर्फ राजा पिता संजाव पारदी (23) निवासी रामपुर रहली, राजेंद्र पिता सुमित पारदी (19) निवासी चंद्रपुरा सुरखी, सोनू पिता दौलत पारदी (23) निवासी चंद्रपुरा सुरखी को गिरफ्तार किया है। जिनसे चोरी किए गए 80 हजार रुपए बरामद किए गए। दीपेश के खिलाफ सात और सोनू के खिलाफ छह आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
इस टीम ने आरोपियों को पकड़ा
टीम में प्रमुख रूप से खुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, एसआई गौरव गुप्ता, आरक्षक सूरज शर्मा, जयेंद्र सेंगर, नाहर मौर्य शामिल रहे।