हाईटेक ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लैब के स्टोर रुम के पास वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से अचानक लगी आग
मयंक जैन बीना – बीना के खिमलासा रोड स्थित धनौरा गांव के पास संचालित देश की सबसे हाईटेक ट्रांसफार्मर टेस्टिंग लैब के स्टोर रुम के पास वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लैब के स्टाफ ने फायर स्टेशन की मदद से आग पर काबू पा लिया था। सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक एनएचपीटीएल (नेशलन हाईपावर टेस्टिंग लैब) पांच बड़ी कंपनियों एनटीपीसी, एनएचपीसी, पावरग्रिड, डीव्हीसी और सीपीआरआई का ज्वाइंट वेंचर है। यह देश की ऐसी पहली लैब है, जिसमें 765 केवी के ट्रांसफॉर्मर सीधे ग्रिड से टेस्ट करने की सुविधा है। टेस्टिंग के लिए आने वाले प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग का चार्ज करोड़ों में है। इतने बड़े उपक्रम के पास वेल्डिंग के दौरान आग लगना बड़ी चूक है। आग बुझाने पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण लैब से कुछ ही दूरी पर परिसर में लगी सूखी घास है। अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए समय रहते घास कटवा दी होती, तो आग लगने की घटना सामने नहीं आती।
एनएचपीटीएल के अधिकारी बोलने से बचे
जानकारी के अनुसार घास में आग लगते ही लैब के कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारी भी आग बुझाने में लग गए थे। फायर स्टेशन की मदद से कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, इसके चलते किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हो सकी। इस संबंध में एनएचपीटीएल के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।