लौगर बरूआ मौजा गांव में नक्शावटांग के समय पटवारी पर पीछे से एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला
खुरई- मालथौन थाने के लौगर बरूआ मोजा गांव में नक्शावटांग के समय एक पटवारी पर पीछे से एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पटवारी पर पीछे से धारदार हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार मालथौन के ग्राम लौगर बरूआ में राजस्व अभियान के अंतर्गत गांव में शासन के निर्देशो पर लंबित राजस्व प्रकरणों को पूर्ण करने गए पटवारी हेमंत पवैया(42) निवासी जागेश्वरी कॉलोनी बीना जो गांव के पातीखेड़ा रोड पर शासकीय कार्य कर रहे थे तभी राजकुमार पिता दुर्जन अहिरवार (40) निवासी लौगर ने पीछे से उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल पटवारी को तत्काल मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां घायल पटवारी का इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही मालथौन एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटना के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि आरोपी राजकुमार अहिरवार की बहन के पास पट्टे की जमीन थी और उसने कलेक्टर से पास करा कर अपनी जमीन को बेच दिया था। उसका भाई नहीं चाहता था कि जमीन बेची जाए। राजकुमार को यह शंका थी कि उसकी बहन की जमीन बिकवाने में पूरा हाथ पटवारी का है। इसी को लेकर राजकुमार ने पटवारी पर हमला कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि ग्राम कोटवार की रिपोर्ट पर से आरोपी राजकुमार अहिरवार के खिलाफ धारा 109, 132, 221, 224, 296 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।