मयंक जैन – खुरई सीहोर में जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा चल रही है तो वहीं बागेश्वर धाम जाने के लिए भी ट्रेनों में पैर रखने की जगह लोगों को नहीं मिल रही है। खुरई रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।आम यात्री हो रहे परेशान
यात्री ट्रेनों में स्लीपरों व जनरल कोचों की संख्या कम होने से लगातार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेनों में जोखिम भरा सफर करने को लोग मजबूर है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। सागर तरफ से आने वाली दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में पैर रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिल रही थी। भोपाल के पास सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के साथ शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ बढ़ गई है। कथा सुनने के लिए दमोह से आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस में काफी भीड़ देखने को मिली। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने सीहोर जा रहे गौतम परिहार निवासी सागर ने बताया कि रुद्राक्ष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ सीहोर जा रहे हैं। ट्रेन दमोह से ही पूरी तरीके से भरी हुई थी, बड़ी मुश्किल से ट्रेन में चढ़ पाए हैं। सीहोर जा रहे अन्य यात्री बाबूलाल पटेल निवासी खुरई ने बताया कि इन दोनों विंध्याचल एक्सप्रेस निरस्त चल रही है, इस कारण से राज्यरानी एक्सप्रेस की एकमात्र सहारा है। बागेश्वर धाम जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ देखने को मिली। यात्री कन्हैयालाल कुर्मी निवासी पथरिया जिला दमोह ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए भोपाल जाना है, ऐसे में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ना भी मुश्किल हो गया था। एक तरफ जहां सीहोर जाने वाले लोगों की भीड़ थी तो दूसरी तरफ बागेश्वर धाम जाने के लिए भी बीना तक के लिए लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। बड़ी मुश्किल से ट्रेन के गेट के पास जगह मिल सकी है।