बीना। बीना मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पिछले माह खुले गड्डे में एक बच्ची गिर गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया था लेकिन इस घटना के बाद भी ठेकेदार ने कोई सबक नहीं लिया और फिर से खुले गड्डे करके छोड़ दिया गया है। इन खुले गड्डों की वजह से कभी भी बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
निर्माण ठेकेदार बरत रहे हैं लापरवाही
मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से तीन नंबर प्लेटफ़ॉर्म सहित अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार सुरक्षा का बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे यहां एक बार फिर से हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पिछले माह हुई घटना के बाद भी पोल के लिए खोदे गए गड्डे खुले पड़े हुए हैं। खुले गड्ढों में कोई गिर न जाए इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य चलने के कोई संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं और ना ही किसी कर्मचारी को देखरेख के लिए अलग से बैठाया गया है। इन खुले हुए गड्डों को ठेकेदार द्वारा ढंका भी नहीं गया है। इन खुले हुए गड्ढों में कोई भी बच्चा या बच्ची फंस सकते हैं।
हो सकती है बड़ी घटना, नहीं दिया जा रहा है ध्यान
मालखेड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज है, जिससे यहां यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। रात के समय भी यहां यात्री आते हैं। इसके बाद भी निर्माण करते समय लापरवाही बढ़ती जा रही है। यात्री अधूरे तीन नंबर प्लेटफार्म पर पहूंच जाते हैं, यहां निर्माण कंपनी द्वारा कोई संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं और ना ही बैरिकेट्स लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन का पूरा क्षेत्र खुला पड़ा हुआ है। रात के समय यदि कोई यात्री निर्माणधीन प्लेटफार्म से गिर जाए तो उसे गंभीर चोटें आ सकती हैं। रात के समय यहां पर अंधेरा होने की वजह से भी यात्रियों को परेशानी होती है।
गड्डे में गिरी बच्ची को कई घंटे बाद निकाला गया था
मालखेड़ी रेलवे जंक्शन पर 8 फ़रवरी को पोल के लिए खोदे गए गड्डे में गिरने से उसमें फंसी 12 साल की बच्ची करीब 4 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया था। इस घटना में भी ठेकेदार की लापरवाही सामने आई थी। इस घटना के बाद भी ठेकेदार सबक नहीं ले रहे हैं। अभी भी निर्माण कार्य के दौरान पोल के लिए खोदे गए गड्डे खुले छोड़ दिए गए हैं।