मयंक जैन खुरई – खुरई के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास शंटिंग करते समय झटका लगने से ट्रैक साइडिंग मशीन की हाफ ट्रॉली पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुधार कार्य शुरू किया गया। कई घंटों के बाद उसे ट्रैक पर वापस लाए।
जानकारी के अनुसार खुरई के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक साइडिंग मशीन की शंटिंग की जा रही थी तभी जोर से झटका लगने के कारण उसकी हाफ ट्रॉली ट्रैक से नीचे उतर गई। हालांकि मेन लाइन न होने की वजह से किसी भी प्रकार का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इसकी जानकारी अधिकारियों ने बीना रेलवे जंक्शन के अधिकारियों को दी और फिर जंक्शन से राहत बचाव यान खुरई भेजा गया। जिसमें टीआरडी, इंजीनियरिंंग, सीएंडडब्ल्यू सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे।मशीन के पहियों को वापस ट्रैक पर लाया जा सका और फिर शंटिंग की जा सकी।