मयंक जैन । बीना रेलवे जंक्शन पर मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्बीर सामने आई है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव करीब 4 घंटे तक पड़ा रहा। घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही जीआरपी का थाना होने के बावजूद भी इतनी देर तक शव रेलवे लाइन पर पड़ा रहा। इसके अलावा खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है।
चार घंटे तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा शव
दरअसल बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास रेलवे लाइन नंबर 4 पर करीब 35 से 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मेमो बनाकर इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी। इस दौरान रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने के कारण करीब 4 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। सूचना के करीब 4 घंटे के बाद जीआरपी पुलिस को होश आया और वह घटना स्थल पर मौके पर पहुची। पुलिस ने शव को ट्रैक से किनारे किया तब कहीं ट्रैक से परिचालन शुरू हो सका। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक के जेबों की तलाश भी की लेकिन कुछ नहीं मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर की सूचना के कई घंटे पहले से ही शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
इधर खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी मिला शव
खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है। जानकारी के मुताबिक करीब 55 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को दफ़ना दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर शव की शिनाख्त में जुट गई है।