मयंक जैन -बीना। बीना के जनपद शिक्षा केंद्र में शिक्षकों द्वार की गई शिकायतों की जांच करने के लिए बीआरसी महेंद्र जाट ने जनशिक्षक धीरेंद्र भारती को बुलाया था। इसी बीच जन शिक्षक ने बीआरसी के सिर में पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बीआरसी शिकायत करने के लिए छोटी बजरिया पुलिस चौकी पहुंचे हैं।
जनशिक्षक ने बीआरसी को मारा सिर में पत्थर
बीआरसी महेंद्र जाट ने बताया कि जनशिक्षक धीरेंद्र भारती के खिलाफ में शिक्षकों द्वारा लगातार शिकायतें आ रही थी। जनशिक्षक की शिकायत विधायक निर्मला सप्रे द्वारा संयुक्त संचालक से की गई थी। संयुक्त संचालक कार्यालय से शिकायत की जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को आई है। जांच के लिए जनशिक्षक धीरेंद्र भारती को शनिवार को जनपद शिक्षा केंद्र में
बुलाया गया था। जब जनशिक्षक से पूछा गया कि आप शिक्षकों से ऐसा अभद्र व्यवहार क्यों करते हैं। इसके बाद जन शिक्षक गलत शब्दों का उपयोग करने लगा। इसके बाद उन्हें गलत शब्द बोलने से मना किया तो बाहर जाकर जनशिक्षक ने पत्थर उठाकर खिड़की से मेरे सिर में मार दिया। जिससे सिर में चोट आई हैं। इसके बाद बीआरसी महेंद्र जाट जनशिक्षक की शिकायत करने के लिए छोटी बजरिया पुलिस चौकी में पहुंचे हैं। साथ ही जनशिक्षक भी कार्रवाई के लिए आवेदन लेकर चौकी में पहुंचा हैं।
आपसी सहमति से दोनों पक्षों का हुआ राजीनामा
बीना छोटी बजरिया चौकी प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष शिकायत करने के लिए आए थे। दोनों पक्षों की समस्याएं सुनी गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा कर लिया है।