गौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।
श्री देव पुराने बब्बा हनुमान मंदिर में पुजारी नेतराम शर्मा के द्वारा गौहत्या करने के बाद उसे छिपाने की पुष्टि के बाद समिति द्वारा उसे मंदिर से बाहर निकल दिया गया था लेकिन आपसी मिली भगत व राजनीतिक लोगों के हस्तक्षेप से नेतराम शर्मा कल फिर से मंदिर में पूजा करने पहुंचे जिसके बाद आज मुहल्ले वाले सामूहिक रूप से ज्ञापन देने अनुविभागीय अधिकारी के पास पहुंचे जिसमें सभी ने एक स्वर में नेतराम शर्मा को हटाने की बात कही व कारवाई नहीं करने की सूरत में आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
क्या है पूरा मामला
देव हनुमान मंदिर के पुजारी द्वारा कुछ माह पूर्व एक गौ हत्या कर दी गई थी जिसकी जानकारी छिपाते हुए पुजारी नेतराम शर्मा द्वारा लगातार देव हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई जैसी ही जानकारी जन समूदाय को लगी तो उन्होंने मंदिर से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद राजनीतिक संरक्षण के चलते उन्हें कल फिर से देव हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए कहा गया जिससे जन सामूदाय की भावनाएं आहत हुई हैं जिसको लेकर आज समाज के लोगो द्वारा ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई।