अपराधियों के हौसले बुलंद, दो अज्ञात आरोपी ने कबाड़ा व्यापारी के ड्राइवर को मारी गोली, सागर रेफर
खुरई- सागर जिले के खुरई में गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सागर नाका चौराहा के पास दो अज्ञात आरोपियों ने बोलेरो में सवार कबाड़ा व्यापारी पर गोली से हमला कर दिया लेकिन गोली कबाड़ा व्यापारी को ना लगाकर उसके ड्राइवर को लग गई और ड्राइवर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ा व्यापारी गोलू पिता सुरेंद्र अहिरवार (32) निवासी अंबेडकर वार्ड खुरई अपने एक मित्र धर्मेंद्र और ड्राइवर सहबाज के साथ सागर गए हुए थे। बीती रात बोलेरो सवार तीनों लोग सागर से खुरई वापस लौटे थे कि गोलू को उसके घर पर छोड़ने के लिए ड्राइवर अंबेडकर वार्ड आया था लेकिन रात में बारिश होने के कारण गोलू ने ड्राइवर और अपने मित्र से कहा कि चलो पहले में तुम दोनों को छोड़ देता हूं, इसके बाद बोलेरों लेकर वह अपने घर आ जाएगा। जैसे ही सहबाज को उसके घर तालाब के पास शिवाजी वार्ड छोड़ने के लिए अंबेडकर वार्ड से निकले थे कि सागर नाका चौराहा के पास गली में से दो अज्ञात आरोपियों ने मेरी तरफ गोली चलाई जो सहबाज को बाएं हाथ के कंधे के नीचे बाजू में गोली लग गई। अज्ञात व्यक्ति ने मुझे और सहबाज को जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी। गोली चलाकर दोनों लोग गली में भाग गए, गाड़ी का कांच खुला हुआ था मै जिस सीट में बैठा था वो थोडी पीछे थी जिस कारण गोली मुझे न लगकर सहबाज को लग गई। इसके बाद घायल को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया।
मामले की जांच की जा रही है
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
खुरई एक चिन्हित स्थान पर अपराधियों का लगता है जमाबड़ा जहां एक साथ देखे जा सकते हैं कई अपराधी, पुलिस जानकर भी अनजान आखिरकार क्यों??