खुरई। खुरई के गांधी वार्ड की दुबे कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालते समय पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में चार दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
- पाइप लाइन को कर दिया गया क्षतिग्रस्त
गांधी वार्ड की दुबे कॉलोनी में इन दिनों सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जहां पर ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सीवरेज लाइन डालते समय पानी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गई है। पानी के लिए वार्डवासी चार दिनों से परेशान हो रहे हैं। दुबे कॉलोनी निवासी रवि शंकर यादव ने बताया कि सीवरेज लाइन डालते समय पानी की पाइप लाइन टूटने से पानी बह रहा है। नगर पालिका की टीम सुधार कार्य करवा रही है। एक तो पहले से ही एक दिन छोड़ एक दिन पानी आ रहा है वहीं पाइप लाइन टूटने से अब चार दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
पाइप लाइन का कार्य नाबालिग से करवाया जा रहा है
सागर नाका के पास दुबे कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन टूटने के बाद सुधार कार्य किया जा रहा है। सुधार कार्य में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़का भी काम करता हुआ देखा गया है। नाबालिग लड़के से पूछने पर उसने बताया कि वह कक्षा नवमी में पढ़ता है। उसका बड़ा भाई यहां पर मजदूरी का काम करता है, लेकिन उसकी तबियत खराब होने के कारण ठेकेदार ने उसे काम पर बुला लिया है।
सुधार कार्य किया जा रहा है
वाटर प्लांट इचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि दुबे कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालते समय मजदूरों ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिस वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर पाइप लाइन टूटी हुई है। सुधार कार्य के बाद जल्दी ही सप्लाई शुरू की जाएगी। जब नाबालिक से काम कराने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस समय मजदूरों की बड़ी समस्या है, इसलिए मजबूरी में नाबालिग को बुलाना पड़ा।