जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बने तीन शिक्षिकाओं के क्वार्टरों में हुई चोरी,पुलिस वारदात रोकने में नाकाम, जनता हुई परेशान
खुरई – खुरई शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब चोर सुरक्षित स्थान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही खुरई के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बने तीन शिक्षिकाओं के क्वार्टरों में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घर में सोती रही शिक्षिका और हो गई चोरी
खुरई जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका अभिलाषा पति डॉ संजय जैन(53) ने रोते हुए बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद उनकी 14 साल की दिव्यांग बेटी भूमिका जैन के साथ वह नवोदय विद्यालय के क्वार्टर में रहती हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात वह अपने कमरे में बेटी के साथ सो रही थी और अज्ञात चोरों ने क्वार्टर के पीछे लगे मच्छर वाली जाली का गेट काटकर दरवाजा खोला और इसके बाद दूसरे गेट को भी खोलकर चोर अंदर घुसे। दहलान में रखी अलमारी में से अज्ञात चोर ने 15 तोला सोने के जेवरात, एक जोड़ी पायल, एक चैन की घड़ी सहित 38 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि उनकी दिव्यांग बेटी का हाल ही में 24 जुलाई को जन्मदिन था, इकतीस सौ एक लिफाफे में साथ रखे थे वह भी चोर उड़ा ले गए।
दो सूने क्वार्टरों को भी नहीं छोड़ा चोरों ने
जवाहर नवोदय विद्यालय में चोरों ने दो सूने मकानों को भी अपना निशाना बनाया है। जिसमें संगीत शिक्षिका अमृता सिंह के सूने मकान का भी ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने उनके घर से भी जेवरात और नगदी चोरी कर लिए हैं। संगीत शिक्षिका बच्चों की टीम को लेकर शहर से बाहर गई हुई हैं। इसके अलावा अंग्रेजी शिक्षिका यशस्वी सिंह के भी सूने क्वार्टर से नगदी चोरी हुई है। वह भी बच्चों की टीम लेकर शहर से बाहर गई हुई हैं। दोनों के वापस आने के बाद यह पता चलेगा कि इनके घरों से क्या-क्या चोरी हुआ है।
हाथ पर हाथ रखी बैठी पुलिस, चोर दे रहे बड़ी घटनाओं को अंजाम
लचर कार्यशैली के चलते चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई है।जिससे लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ रही है। दरअसल इस साल के सात माह के दौरान कई चोरियां हो चुकीं हैं। अधिकांश चोरियां रात के वक्त अंजाम दी गई। इधर आरोपी पकड़ में नहीं आने के कारण पुलिस चोरियों के मामलों का खुलासा भी नहीं कर पा रही है और अधिकतर मामलों में पीडित इंतजार कर रहे हैं। पुलिस का रात की गश्ती में ढिलमुल रवैया सामने आ रहा है। यही वजह है कि चोर पुलिस से जरा भी खौफजदा नहीं हैं और मौका देखकर लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।