भगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीट
- मयंक जैन – खुरई के सब्दा गांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद शिक्षक पति अपनी पत्नी को साथ ले गया। स्कूल में यही केवल एक ही शिक्षिका पदस्थ है। इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे डरे और सहमे हुए हैं।
शिक्षक पति ने स्कूल में शिक्षिका पत्नी से की मारपीट
खुरई के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एकमात्र शिक्षिका चंदा कोरी रोजाना की तरह बुधवार की सुबह करीब 11 बजे स्कूल पहुंची थी। कुछ देर के बाद उनके शिक्षक पति नारायण कोरी भी स्कूल पहुंच गए। शिक्षिका का अपने शिक्षक पति के बीच में विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते उसने अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही वह मारपीट करता रहा। इसके बाद शिक्षिका अपनी स्कूटी और शिक्षक अपनी बाइक पर कहीं चले गए। स्कूल से जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों वापस आए और शिक्षिका ने बच्चों से कहा कि मध्यान्ह भोजन करने के बाद स्कूल में ताला लगाकर अपने-अपने घर चले जाना। इसके बाद शिक्षिका अपनी स्कूटी से तो पति अपनी बाइक से खुरई के लिए निकल गए हैं। इस दौरान भी शिक्षक ने अपनी पत्नी से गाली गलौज करता रहा। दरअसल शिक्षिका के पति दूसरे गांव में शिक्षक है लेकिन वह किसी मामले में निलंबित चल रहे हैं।
घटना के बाद डरे और सहमे हुए हैं बच्चे
घटना के बाद स्कूल में मौजूद बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। बुधवार को स्कूल में कुल दर्ज 25 में से 12 बच्चे स्कूल आए हुए हैं। छात्रा मधु चढ़ार ने बताया कि मैडम स्कूल में पढ़ा रही थी तभी उनके पति स्कूल आए और मैडम के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों चले गए। छात्र गौरव अहिरवार ने बताया कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद शिक्षक-शिक्षका आए और बोलने लगे कि खाना खाने के बाद स्कूल बंद कर देना। इसके बाद हम बच्चों ने स्कूल में ताला डाल दिया और घर चले गए।अभिभावक हरिबाई ने बताया कि शिक्षिका के पति आए दिन उनको परेशान करते हैं और मारपीट भी करते हैं। इन दोनों के विवाद के कारण बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
प्रवेशोत्सव के दिन भी हुआ था विवाद
खुरई के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एकमात्र शिक्षिका चंदा कोरी का अपने शिक्षक पति से कई सालों से विवाद चल रहा है। ऐसे ही 18 जून को स्कूल प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां शिक्षिका के पति आए और मारपीट कर दी थी। इस घटना से बच्चे इतने डरे और सहमे हुए थे कि अगले दिन बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे।
मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
खुरई बीआरसी लोकमान चौधरी ने बताया कि आज जो सब्दा गांव के प्राइमरी स्कूल में घटनाक्रम हुआ है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जाएगी। पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।