खुरई – जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आसौली घाट से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीण सरपंच के खिलाफ लामबंद होकर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सरपंच पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच टीकाराम अहिरवार से पूरा गांव परेशान है। गांव में कुछ भी विकास कार्य या हेंडपंप सुधरवाने की बात कहते हैं तो नहीं सुधरवाया जाता। बार-बार कहने पर ग्रामीणों को एससी -एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है, जिससे गांव में विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं और सरपंच की कार्यप्रणाली से वह काफी परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच टीकाराम अहिरवार द्वारा गांव के उपसरपंच सहित और भी लोगों पर झूठे 151 की कार्रवाई कराई जा चुकी है। जिससे अब ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। एसडीएम कार्यालय पहुंचे असोली घाट के ग्रामीणों ने एक राय होकर एसडीएम से सरपंच टीकाराम अहिरवार को पद से हटाने की मांग की है। एसडीएम ने ग्रामीणों को पूरे मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।