खुरई। खुरई के गढ़ौला नाका पर स्थित देशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर पार्षद मनोज राय के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने कलेक्टर के नाम एसडीओपी सचिन परते को ज्ञापन सौंपा है।
वार्ड वासियों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
खुरई के गुरू नानक वार्ड (पुराना टैगोर वार्ड) में स्थित गढ़ौला नाका पर देशी शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर गुरू नानक वार्ड के पार्षद मनोज राय के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने खुरई शहरी थाने पहुंचकर एसडीओपी सचिन परते को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद मनोज राय ने बताया कि जिस रास्ते पर शराब दुकान स्थित है, उसी से स्कूल लगा हुआ है। साथ ही इस रास्ते पर भूतेश्वर मंदिर,पातालिया हनुमान मंदिर, बीजासेन माता मंदिर जैसे कई संस्थान है। मंदिर में आने जाने वाली महिलाओं और पुरुषों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान की वजह से नानक वार्ड, संत कावरदास वार्ड और भगतसिंह वार्ड के लोग परेशान हैं। पहले भी कई बार शराब दुकान हटाने की मांग वार्डवासी कर चुके लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर नेशनल हाइवे बीना-सागर रोड स्थित है, जहां आए दिन इन शराबियों की वजह से बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को भी परेशान होना पड़ता है।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर एसडीओपी को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नानक वार्ड पार्षद मनोज राय, ऋषि तिवारी, निर्मल रोहित, आकाश सोहित, मेहताब सोहित, विकास, राकेश गोस्वामी, अमित अहिरवार, सचिन विश्वकर्मा, रजनीश परिहार, गब्बर राय, प्रमोद अहिरवार, अनंदी अहिरवार, गोविंद अहिरवार, दीपेश अहिरवार, सुनील अहिरवार, विक्रम अहिरवार, दीपक सोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।