मयंक जैन बीना। बीना के कंजिया गांव में व्यापारी की करीब 10 एकड़ की कटी रखी मसूर की फसल चोरी से थ्रेसिंग करके गांव के कुछ लोग ले गए। जानकारी मिलने के बाद सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों के अलावा विधायक निर्मला सप्रे ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन
बीना व्यापारी संघ के सदस्य विनोद पिता कपूरचंद जैन ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम से कंजिया में करीब 10-12 एकड़ पर मसूर की फसल बोई हुई थी, जो तैयार होने पर कटवाकर कुछ नमी होने से खेत में धूप में रखी हुई थी। इसका लाभ उठाकर गांव के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपने साथियों के साथ खेत में आए और थ्रेसर मशीन से थ्रेसर करने लगे। आरोपी फसल को चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि फसल चोरी का आवेदन कंजिया चौकी में दिया था। आवेदन देने के बाद भी कंजिया चौकी प्रभारी ने उक्त लोगों के खिलाफ न तो कोई जांच की ओर न ही उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। इनके साथ विधायक निर्मला सप्रे भी मौके पर पहुंची। जहां सभी लोगों ने इस मामले में मामला दर्ज कर फसल को व्यापारी को दिलाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से किसान नेता इंदर सिंह, सीताराम ठाकुर, रमेश जैन, अशोक जैन, रविंद्र जन, नेमीचंद जैन, संदीप कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, अमन जैन, अमित जैन, कपूरचंद जैन, मुकेश जैन, शिखरचंद जैन, नरेंद्र जैन, चंद्रमोहन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।