December 14, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

व्यापारी की 10 एकड़ की फसल चोरी

 

मयंक जैन बीना। बीना के कंजिया गांव में व्यापारी की करीब 10 एकड़ की कटी रखी मसूर की फसल चोरी से थ्रेसिंग करके गांव के कुछ लोग ले गए। जानकारी मिलने के बाद सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों के अलावा विधायक निर्मला सप्रे ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।

जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

बीना व्यापारी संघ के सदस्य विनोद पिता कपूरचंद जैन ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम से कंजिया में करीब 10-12 एकड़ पर मसूर की फसल बोई हुई थी, जो तैयार होने पर कटवाकर कुछ नमी होने से खेत में धूप में रखी हुई थी। इसका लाभ उठाकर गांव के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपने साथियों के साथ खेत में आए और थ्रेसर मशीन से थ्रेसर करने लगे। आरोपी फसल को चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि फसल चोरी का आवेदन कंजिया चौकी में दिया था। आवेदन देने के बाद भी कंजिया चौकी प्रभारी ने उक्त लोगों के खिलाफ न तो कोई जांच की ओर न ही उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एसडीओपी कार्यालय पहुंचे। इनके साथ विधायक निर्मला सप्रे भी मौके पर पहुंची। जहां सभी लोगों ने इस मामले में मामला दर्ज कर फसल को व्यापारी को दिलाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से किसान नेता इंदर सिंह, सीताराम ठाकुर, रमेश जैन, अशोक जैन, रविंद्र जन, नेमीचंद जैन, संदीप कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, अमन जैन, अमित जैन, कपूरचंद जैन, मुकेश जैन, शिखरचंद जैन, नरेंद्र जैन, चंद्रमोहन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.