बीना। बीना जनपद शिक्षा केंद्र में जनशिक्षक धीरेंद्र भारती द्वारा बीआरसीसी महेंद्र जाट पर पत्थर मारकर घायल करने के मामले में बुधवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर ने जनशिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जनशिक्षक को किया गया निलंबित
शनिवार को कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर तैयारियां की जा रही थीं, जिसमें सभी बीएसी आदि कर्मचारी मौजूद थे। इसी दिन बीआरसीसी महेन्द्र सिंह जाट ने संयुक्त संचालक के यहां से आई जांच के संबंध में जनशिक्षक धीरेन्द्र भारती को बुलाया था और जांच को लेकर जनशिक्षक ने आक्रोशित होकर बीआरसीसी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्थर व डंडा सिर में मार दिया था, जिससे चोट आई थी। इस कृत्य को पदीय दायित्वों के निर्वहन में अनुशासहीनता माते हुए जनशिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।