बीना। कटनी से बीना आने वाली कई यात्री ट्रेनों में अवैध रूप से सब्जी की ढुलाई की जा रही है। जिससे यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सागर, गणेशगंज जैसे कई स्टेशनों से सब्जी खरीदकर व्यवसाई दूर-दराज बाजारों में ले जाते हैं। दमोह से लेकर बीना रेलवे स्टेशन तक सफर करना यात्रियों के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है। इसके एवज में रेल विभाग को कोई राजस्व भी प्राप्त नहीं होता है।
इन ट्रेनों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी
कटनी से बीना आने वाली बिलासपुर-भोपाल, कामायनी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में रोजाना बोगियों में इस तरीके से सब्जियां भरी जाती हैं कि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने तक में परेशानी होती है। जनरल डिब्बे से लेकर स्लीपर कोच तक में यह सब्जियां लेकर आसानी के साथ चलते हैं। सब्जियां लाने वाले लोग बोगी का एक गेट पूरी तरीके से बंद कर देते हैं। यात्री राजकुमार लोधी ने बताया कि ट्रेनों के अलावा बीना स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी मौजूद रहती है लेकिन वह सब्जी परिवहन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। बल्कि उल्टा उन लोगों को सुविधा देने में लगी रहती है। उन्होंने बताया कि रोजाना सैंकड़ों क्विंटल सब्जी की ढुलाई की जा रही है।
कई बार बनती है विवाद की स्थिति
दमोह से लेकर बीना रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह के समय प्लेटफार्मो पर सब्जी की बोरियां दिखाई देती हैं। एक तरफ जहां एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में तो दूसरी तरफ पैसेंजर ट्रेनों में सब्जी ढुलाई से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। सब्जी की बोरी ट्रेन के दरवाजे पर या फिर ट्रेन में अंदर रास्ते में रख दी जाती है। जिससे ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां तक कि अवैध सब्जी ढुलाई करने वाले और यात्रियों के बीच नोंकझोंक की भी नौबत आ जाती है। दैनिक यात्री मनोज कोरी, देवेंद्र रजक सहित अन्य यात्रियों ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों में जहां-तहां सब्जी की बोरी रखने से यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है।