खुरई। खुरई ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया गया। एक तरफ जहां विद्यार्थी नई कक्षा में पहुंचकर बहुत खुश नजर आ रहे थे तो वहीं विद्यार्थी इस सत्र में पहली बार स्कूलों में पहुंचकर खुश नजर आए। नगर के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी जेड एक्का के मार्गदर्शन में प्राचार्य रविकांत असाटी द्वारा सरस्वती पूजन के बाद प्राथर्ना सभा में छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव के संदर्भ में विद्यालय गतिविधियों के संचालन के सन्दर्भ में मार्गदर्शन दिया एवं नवीन प्रवेशित कक्षा 9वीं के छात्र, छात्राओं का बेसलाईन टेस्ट लिया गया। साथ ही कक्षा 9वीं में केचमेन्ट माध्यमिक शालाओं के प्रभारियों से टीसी लेकर प्रवेश दिया गया एवं प्राचार्य द्वारा ब्रिजकोर्स एवं बेसिक नॉलेज कोर्स हेतु अध्यापन कार्यक्रम बताया गया। इसके अलावा क्रमशः कक्षा 9वीं 10वीं, 11वीं के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावक वर्ग का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कक्षावार छात्र-छात्राओं को अंकसूचियों के वितरण साथ पुस्तक वितरण किया गया। बीईओ जेड एक्का ने बताया कि प्रवेश उत्सव पर सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में प्रतिदिवस कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया गया। नगर के ललिता शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव पर छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही पुस्तकों का वितरण कर उन्हें भोजन कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। इसके अलावा अन्य सरकारी स्कूलों में भी प्रवेश उत्सव मनाया गया।
यह शिक्षक रहे मौजूद
खुरई के शासकीय पंडित के सी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश उत्सव के दौरान प्रमुख रूप से
अशोक पाराशर, स्वल्पना नायक, नीरज प्रसाद तिवारी डी एस श्रीवास्तव, अनिल पटेल, विशाल जॉन, आर एस ठाकुर, गोपाल विश्वकर्मा, डॉ. विनोद राय, रविशंकर दुबे, संतोष सोनी. डिम्पल शिवहरे, नेहा रहोरा, अल्का चौरसिया, अनीता सेन, गायत्री शाक्य, सरिता जैन, प्रीति दुबे, गोर्वधन पटवा, सरोज वरवा सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।