खुरई-
खुरई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पार करने के लिए छलांग लगाते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बंदर की झुलसकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोयले से भरी एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। उसी समय एक बंदर मालगाड़ी को पार करके दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने की कोशिश कर रहा था कि मालगाड़ी के ऊपर से छलांग लगाई तभी वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और बंदर की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। बंदर झुलसकर मालगाड़ी के डिब्बे में ही गिर गया। घटना की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी लेकिन तब तक मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हो गई थी। कुछ माह पहले भी खुरई रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो बंदरों की मौत हो चुकी है।