December 14, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले एक सटोरी गिरफ्तार

बीना। बीना पुलिस लगातार सतर्क बनी हुई है। पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप उर्फ नाबालिग पिता गोपाल अहिरवार निवासी गांधी वार्ड, मोबाइल से आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास मिले मोबाइल की जांच की, तो उसमें आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स व पंजाब किग्स का मैच चल रहा था। जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वह नकद व ऑनलाइन रुपए लेकर सट्टा खिलाता है। पुलिस की तलाशी में उसके पास से 4600 रुपए नकद व मोबाइल को जब्त कर लिया है। वहीं, उसके खाते में जमा 1 लाख 434 रुपए फ्रीज करा दिए है। आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत, एसआई रामदीन सिंह, आरक्षक यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, सतीश शर्मा, राहुल बरैया, गोपाल तोमर की अहम भूमिका सराहनीय रही।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.