मयंक जैन – खुरई वन परिक्षेत्र व राहतगढ़ की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जंगल से अवैध रुप से लकड़ी ले जाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
खुरई वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रभूषण सिंह ठाकुर ने बताया कि परिक्षेत्र अधिकारी राहतगढ़ दिनेश कौशल को सूचना मिली थी कि कचनोदा के जंगल से अवैध रुप से लकड़ी की कटाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कौशल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और एक बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर ले जाते हुए पकड़ा, जिसमें चालक रामकेश पिता नाथूराम अहिरवार निवासी ग्राम बहादुरपुर राहतगढ़ से पूछतांछ करने पर उसने बताया कि बीना नदी पर बन रहे गुर्जाधार बांध के पास से लकड़ी काट कर ईंट भट्टे में उपयोग के लिए ले जा रहा था। ट्रैक्टर मालिक ललित गुप्ता निवासी कल्याणपुर है। इस मामले में भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर वाहन के राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक निर्भान सिंह, अर्जुन सिंह कौल, वन रक्षक रीतेश चौहान, हरगोविंद अहिरवार, वीरप्रताप सिंह, राजेश आर्य, दशरथ प्रजापति शामिल थे।