October 12, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

स्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारीशिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे बरोदिया नोनागिरछात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार को किया निलंबित,घटना को लेकर कल सौंपा जाएगा ज्ञापनखुरई की उपजेल में मनाया गया रक्षाबंधन पर्वनगर पालिका की दुकानों का प्रीमियम, किराया न देने वाले दुकानदारों एवं अतिक्रमण कर दुकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाईखुरई देहात थाना क्षेत्र के गढ़ौला जागीर गांव में कुछ दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बरोदिया नोनागिर मुंह बोली बहन अंजना अहिरवार की अंत्येष्टि में हुए शामिल

खुरई। खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में हत्या के चश्मदीद गवाहों में से एक की धारदार हथियारों से हत्या और दूसरे की एंबूलेंस से कूदकर मरने का मामला तूल पकडता जा रहा है। गांव पहुचे पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह ने गवाहों के मारे जाने की घटना को जिला प्रशासन की नाकामी बताकर सभी को बदलने की मांग मुख्यमन्त्री से की साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक भूपेन्द्र सिंह पर भी निशाना साधा।
ओर भाजपा को संविधान से खिलवाड करने वाला बताया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करीब 3 घंटे 35 मिनट बरोदिया नोनागिर में रुके।

Oplus_131072

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने बरोदिया नोनागिर पहुंचे, वह सबसे पहले मुंह बोली बहन अंजना अहिरवार के घर पहुंचे ,उसके परिजनों से 40 मिनट तक चर्चा की। जहां परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए उनके न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार वालों से भी मिले। यहां करीब 20 मिनट तक चर्चा की। घटना के संबंध में परिजनों से पूछा। चर्चा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अंजना अहिरवार के घर पर पुनः पहुंचे। जहां उन्होंने घर पर बैठकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके से करीब 50 मिनट तक चर्चा की ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद अंजना अहिरवार की अंतिम यात्रा निकाली गई। घर से मुक्तिधाम तक वह पैदल चले और अंत्येष्टि में लकड़ी दी और उन्हें नमन किया। अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद वह घायल पप्पू रजक के घर पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल देखा और घायल की बच्ची और पत्नी से चर्चा की। जबकि घायल पप्पू रजक का इलाज भोपाल में चल रहा है। वह करीब 3 घंटे 35 मिनट तक यहां रुके। इसके बाद भोपाल रवाना हो गए।

Oplus_131072

दिग्गी राजा बोले की 8 दिन पहले अंजना ने थाने में शिकायत की थी कि उन्हें राजीनामा के लिए बयान बदलने के लिए दवाब बनाया जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो इसके भाई लालू के साथ घटना हुई थी उसमें अंजना, राजेंद्र और अंजना की मां गवाह थी राजेंद्र पर दबाव डाला जब वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी अंजना मर गई, जहां पर भी एससी एसटी के मामले होते हैं तो यह लोग विरोध क्यों करने लगते हैं मुझे यह समझ नहीं आता पिछली बार घटना के समय भी अंजना को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी लेकिन कुछ नहीं हुआ

मुख्यमंत्री से जिला प्रशासन को बदलने की मांग करेंगे

पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर जिला प्रशासन को जमकर घेरा है। उन्होंने स्थानीय विधायक को गैर जिम्मेदार भी बताया। गौरतलब है कि 23 अगस्त 2023 को अंजना अहिरवार से छेडछाड के मामले में राजीनामा का दबाव बनाते बनाते अंजना अहिरवार के भाई नितिन की हत्या कर दी गई ,अंजना की मां को निर्वस्त्र कर घुमाया था। इस मामले में कोर्ट में गवाही तय थी ,हत्या के मामले में बयान पलटने का दबाव बनाने दो दिन पहले अंजना के रिश्ते के चाचा राजेन्द्र अहिरवार की धारदार हथियारों से लैस होकर हत्या कर दी गई, अंजना के चाचा का अंतिम संस्कार से पहले शव चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन जताना चाहती थी।लेकिन एंबूलेंस चालक ने एंबूलेंस नहीं रोकी और अंजना कूद गई। जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना से पहले अंजना की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी हटा लिए गए। और लगातार अंजना अहिरवार पर अंकित ठाकुर ने बयान बदलने का दबाव बनाया। गांव मे तनाव के हालत के बाबजूद पुलिस ने एफआईआर के बाबजूद तत्परता नही बरती ओर दो गवाह मारे गए। पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह नौ माह पहले अंजना के भाई नितिन की हत्या के बाद अंजना अहिरवार से राखी बंधवाकर गए और आज अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.