पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज राय दे रहे निशुल्क ट्रेनिंग, अभी दो प्रतिभागियों का हो गया चयन, अब तक 22 प्रतिभागियों का हुआ चयन
मयंक जैन खुरई – खुरई के नेहरू स्टेडियम में रिटायर्ड एनएसजी कमांडो मनोज राय निशुल्क क्षेत्र के प्रतिभागियों को कई प्रतियोगिताओं की तैयारी चार सालों से करा रहे हैं। ट्रेनिंग से अब तक 22 प्रतिभागी सफल हो सके हैं। हाल ही में दो प्रतिभागी दिल्ली पुलिस में सफल हुए ।
कई प्रतियोगिताओं की करा रहे हैं तैयारी
रिटायर्ड एनएसजी कमांडो को देश सेवा का गजब का जुनून सवार है. पहले उन्होंने नौकरी में रहते हुए देश की सेवा की अब वह रिटायर होने के बाद पुलिस, आर्मी, एसएफ की तैयारी करने वाले बच्चों को निशुल्क फिजिकल परीक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. उनके इस प्रशिक्षण की वजह से अब तक 22 बच्चों का अलग-अलग जगह पर सिलेक्शन भी हो चुका है. हाल ही में उनके द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।जहां पर फिजिकल ट्रेनिंग के अभाव में बच्चे एग्जाम की परीक्षाएं तो पास कर रहे थे लेकिन फिजिकल में फेल हो जाते थे इसकी वजह से कई बच्चे निराश थे. लेकिन 4 साल पहले जब मनोज राय सेना से रिटायर होकर घर लौटे तो उन्होंने कुछ बच्चों ने संपर्क किया और अपनी परेशानियों के बारे में बताया तो फिर मनोज राय ने यह प्रशिक्षण देने की शुरुआत की वह रोजाना सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक खुरई के स्टेडियम में बच्चों को फिजिकल की तैयारी कराते हैं.
चार सालों से करा रहे हैं तैयारी
पिछले 4 साल में ट्रेनिंग देने के बाद 22 से ज्यादा युवा नौकरी पा चुके हैं इसके बाद अब जो बच्चे सपने देख रहे थे वह भी उनसे जुड़ रहे हैं। मनोज राय रोजाना सुबह 3 घंटे तक बच्चों के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। उनका कहना है कि केवल ड्यूटी पर रहकर ही देश की सेवा नहीं होती अगर आप किसी के काम आ रहे हैं और आपका कोई अनुभव है जिससे दूसरे लोग लाभान्वित हो रहे हैं तो इस काम में जरा सी भी देर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का अच्छा रुझान मिलने की वजह से मेरा भी व्यायाम हो जाता है और सेवा में रहने के दौरान मैंने जो सीखा है वह इनके के काम आ जाए तो अच्छा होगा। अब तक 22 प्रतिभागी विभिन्न क्षेत्र सीआरपीएफ, एमपी पुलिस, दिल्ली पुलिस,रेलवे, बीएसएफ सहित अन्य नौकरियों में चयन हो चुका है।
दो प्रतिभागियों का हाल ही में हुआ चयन
हाल ही मे रिटायर्ड एन एस जी कमांडो मनोज राय के द्वारा फिजिकल में प्रशिक्षित करने वाले दो प्रतिभागियों का सरकारी नौकरी में चयन हो गया है। जिसमें राजा बाबू बंसल और विनीता अहिरवार नाम की युवती का दिल्ली पुलिस में सिलेक्शन हुआ है। इस पर उन्होंने अपने ट्रेनर रिटायर्ड कमांडो का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम लोग फिजिकल ट्रेनर की कमी से जूझ रहे थे लेकिन मनोज राय के आने के बाद दोनों की वह कमी पूरी कर दी। इसके बाद से एक के बाद एक बच्चों का सिलेक्शन होने लगा है।
संघर्ष के बाद मिला मुकाम
दिल्ली पुलिस में सफल हुए राजा बाबू बंसल पिता सुरेश बंसल निवासी सतनाई ने बताया कि उनके घर की हालत बहुत खराब होने के बाद भी उन्होंने बहुत संघर्ष किया। पुलिस की नौकरी के लिए प्रयास किया और सफलता हाथ लगी।