बीना के सरगोली ग्राम पंचायत के मूडरी गांव में अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए बेटे को 15 घंटे बारिश रुकने तक करना पड़ा इंतजार, पूर्व सरपंच द्वारा श्मशान घाट निर्माण की राशि निकालने के बाद भी नहीं किया गया निर्माण
मयंक जैन बीना – बारिश शुरू होते ही कई गांवों में अंतिम संस्कार करने में अब परेशानी होने लगी है। बीना के सरगोली ग्राम पंचायत के मूडरी गांव में अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए बेटे और रिश्तेदारों को 15 घंटे तक बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा।

अर्थी तैयार होते ही बारिश शुरू हो गई
बीना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरगोली के ग्राम मूडरी में रहने वाले 85 वर्षीय खिलान आदिवासी का शनिवार की दोपहर को निधन हो गया था। शनिवार की शाम को घर से अर्थी निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। जैसे ही उनके घर से अर्थी निकलने वाली थी वैसे ही तेज बारिश शुरू हो गई। फिर परिजनों, रिश्तेदारों और गांव के उनके सहयोगियों ने बारिश रुकने का इंतजार करना शुरू कर दिया। क्योंकि मुक्तिधाम में ना तो टीन शेड लगा हुआ है और ना ही आने-जाने के लिए पक्का रास्ता है। ऐसे में गांव के लोगों को खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ता है। सभी लोगों ने निर्णय लेते हुए बारिश थमने का इंतजार करना शुरू कर दिया। लेकिन बारिश पूरी रात होती रही और आखिरकार 15 घंटे तक घर में ही शव पड़ा रहा। जब रविवार की सुबह बारिश रुकी तो बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो सका। मृतक के बेटे गोपाल आदिवासी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उनके घर में बीमारी के चलते एक महिला की मौत हुई थी। वहीं महज कुछ दिनों बाद ही उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन मृत्यु के बाद बारिश शुरू हो गई और श्मशान घाट में टीन शेड निर्माण न होने करीब 15 घंटे शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। रविवार को जब बारिश रुकी तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार हो सका। प्रशासन से मांग करते हैं कि इस समस्या पर ध्यान दिया जाए। कई सालों से बारिश के समय अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है।

पूर्व सरपंच ने निकाल लिए रुपए, नहीं किया काम

सरगोली ग्राम पंचायत के सरपंच कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व सरपंच ने मूडरी में बनने वाले श्मशान घाट की राशि पूरी निकाल ली है। और काम भी पूरा नहीं किया है। मनरेगा के तहत यह काम पूरा किया जाना था, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया है। जैसे ही कहीं से भी राशि आएगी सबसे पहले मुक्तिधाम के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा। बजट की समस्या के कारण काम नहीं हो पा रहा है।
कार्ययोजना में शामिल हैं कार्य
सरगोली ग्राम पंचायत के सचिव जितेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि मुक्तिधाम जाने के लिए सी सी सड़क स्वीकृत है। मुक्तिधाम में टीन शेड भी लगाया जाएगा। दोनों ही काम कार्य योजना में शामिल है। जल्द से जल्द निमार्ण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मामले की जानकारी ली जाएगी
बीना एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी। इस संबंध में जनपद पंचायत के अधिकारी, सचिव से पूछा जाएगा कि निर्माण कार्य में क्या परेशानी आ रही है।
