नगर परिषद के पार्क में शराब पीने से मना करने की बात को लेकर पार्क में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सहित उनके परिजनों से की मारपीट
खुरई। बांदरी में नगर परिषद के पार्क में शराब पीने से मना करने की बात को लेकर पार्क में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सहित उनके परिजनों पर तीन आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। बांदरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्क में शराब पीने से मना करने पर से मारपीट
जानकारी के अनुसार बांदरी में पार्क की सुरक्षा कर रहे राजा दांगी ने जब पार्क में अरमान खान को शराब पीने से मना किया तो यह बात उसे रास नहीं आई और उसके साथ जमकर पिटाई कर दी गई। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया की राजा के परिजन जब मामला सुलझाने गए तो इकबाल खान, अरमान खान और आशिफ खान ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे भूपेंद्र दांगी, ऊदल दांगी और राजा दांगी बुरी तरह घायल हो गए, जिसमे भूपेंद्र दांगी की स्थिति गंभीर देखते हुए थाना प्रभारी ने स्वयं के वाहन से इलाज के लिए सागर ले गए, इन तीनों आरोपियों में अरमान खान कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है।
आरोपियों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि राजा दांगी की रिपोर्ट पर से तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एमएलसी कराई गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और भी धाराओं को बढ़ाया जा सकता है।