मयंक जैन खुरई – मध्य प्रदेश गृह विभाग की ओर से पुलिसिंग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
शशि विश्वकर्मा को विशिष्ट श्रेणी में सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा भी शामिल थीं। उन्हें के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2020-2021 के तहत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, एडीजी राकेश गुप्ता और एडीजी रुचि वर्धन मिश्रा भी मौजूद थे।
रिवाल्वर और गन के साथ प्रमाणपत्र भी दिए गए
दरअसल, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की ओर से के.एफ रुस्तमजी पुरस्कार में तीन श्रेणियों में 55 अधिकारियों का चयन किया गया था, जिसकी घोषणा पूर्व में की जा चुकी थी। अब सम्मान समारोह के दौरान परम विशिष्ट श्रेणी में रिवाल्वर और प्रमाणपत्र, अति विशिष्ट श्रेणी में बारह बोर गन और प्रमाणपत्र और विशिष्ट श्रेणी में 50 हजार रुपए नगद और प्रमाणपत्र दिए गए। शशि विश्वकर्मा को रुस्तमजी पुरस्कार की विशिष्ट श्रेणी में 17वें स्थान पर सम्मानित किया गया।
यह उल्लेखनीय कार्य किए
- शशि विश्वकर्मा ने पूर्व में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा और चौरई में थाना प्रभारी के रूप में सेवाएं दी थीं। इस दौरान उन्होंने कार्य निर्वहन में उच्च कोटि की व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन किया, जिसके फलस्वरूप उन्हें के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।