खुरई। खुरई शहर में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों के खिलाफ अब नगर पालिका प्रशासन सख्त हो गया है। नगर पालिका की टीम ने दो कॉलोनियों के निर्माण कार्यों को हटाया है।
टीम ने इन कॉलोनियों पर की कार्रवाई
खुरई नगरीय निकाय क्षेत्र में कई कॉलोनी नाइजरों
द्वारा अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनियों का कारोबार किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की टीम ने ऐसे सभी कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस देकर जवाब मांगा गया था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर नपा ने सख्त कार्रवाई के लिए भी सूचना दी थी लेकिन इसके बाद भी कॉलोनाइजरों द्वारा कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए गए थे। जिसके बाद नगर पालिका परिषद खुरई की संयुक्त टीम ने नगर पालिका क्षेत्र की दो कॉलोनीयों जिसमें बाईपास स्थित मॉडल स्कूल के पास अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण कार्यों को हटवाया गया है, साथ ही सिविल अस्पताल खुरई के पास निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी के भी निर्माण कार्यों को हटवाया है, साथ ही भविष्य में इस तरह के असंवैधानिक कार्यों की पुनरावृति ना करने के लिए संबंधित कॉलोनाइजर को निर्देश दिए गए हैं।
दो कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई
नगर पालिका के उपयंत्री हर्षित माथुर ने बताया की नगरीय क्षेत्र खुरई में कई कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनीयों को विकसित कर रहे हैं,जो की कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है, नगर पालिका द्वारा कॉलोनी विकास एवं निर्माण अनुज्ञा सहित कई अन्य संवैधानिक अनुमतियों की प्राप्ति उपरांत ही कॉलोनियां विकसित होती हैं, परंतु उक्त कॉलोनाइजरों द्वारा पूर्ण अनुमतियों की प्राप्ति बैगर ही कॉलोनियां विकसित की जा रही थी, टीम ने ऐसे ही दो कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्यों को हटवाया है, और कॉलोनी में लगे बोर्ड होर्डिंगों को जप्त किया गया है।
कार्रवाई में यह रहे मौजूद
अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ने किया। साथ में उपयंत्री सरजू सांगले, उपयंत्री हर्षित माथुर, उपयंत्री शैलेंद्र सिंह, राजस्व शाखा से राहुल रजक, मोहित गौर, पर्वत यादव, इंजी.शिवेंद्र गौर, शिवम पाल, अजय सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।