February 15, 2025 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को बेड टच के मामले में वार्डन के बेटे पर छेड़खानी सहित एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज।एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने वार्डन के बेटे पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर संदीप जीआर से की शिकायतनगरपालिका में पदस्थ राजस्व अधिकारी ने बिना नीलामी के किराए पर बांट दी दुकान,संबंधित अधिकारियों को नहीं लगी भनक,एक साल से अधिक समय से संचालितखुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,

खुरई का ऐसा शिव का धाम एक साथ होते हैं 251 शिवलिंग के दर्शन

मयंक जैन – खुरई विधानसभा का एक ऐसा गांव जहां एक साथ भक्तों को 251 शिवलिंग के दर्शन होंगे। यह गांव खुरई-रजवांस रोड पर स्थित चौका खुर्द बंगेला में हल्के ठाकुर बाबा का मंदिर है, जहां पर मंदिर परिसर में 251 शिवलिंग विराजमान है।

भक्तों को होंगे 251 के दर्शन

वैसे तो सागर जिले में भगवान भोलेनाथ के कई प्रसिद्ध, प्राचीन और अद्भुत मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शिवलोक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर दस- बीस नहीं पूरे 251 शिवलिंग विराजमान है। यह मंदिर मालथौन ब्लॉक के रजवांस के पास स्थित हल्के ठाकुर बाबा चौका खुर्द बंगेला में है।

गुरु जी का संकल्प पूरा किया

राष्ट्रीय संत धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने बताया कि उनके गुरु सुमेरदास जी महाराज और यहां के भक्त लोग पिछले 15 सालों से हर साल शिवलिंग विराजमान कर रहे थे। गुरु जी की इच्छा थी कि वे इस स्थान पर 251 शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करें, लेकिन पिछले साल उनका स्वर्गवास हो गया। इसके बाद अब गुरु की इच्छा को पूर्ण करने के लिए इस बार महाशिवरात्रि में 131 शिवलिंग की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि 15 सालों से उनके गुरुजी हर महाशिवरात्रि पर कभी एक तो कभी पांच शिवलिंग विराजमान करते थे। अधिकतम उन्होंने 11 से ज्यादा शिवलिंग विराजमान नहीं किए हैं। धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने बताया कि उनके गुरु सुमेर दास महाराज ने इस क्षेत्र में शिवपुरी धाम बनाने का संकल्प लिया था वह अपना संकल्प पूरा कर पाते कि इससे पहले भगवान ने उन्हें अपने पास बुला लिया। मैं उनके साथ 5 साल की उम्र से रह रहा हूं, इसलिए अब गुरु के संकल्प को मैंने अपना संकल्प बना लिया वह पिछले 15 सालों से शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे उनकी इच्छा थी कि जब तक जीवन रहेगा तब तक वह शिवलिंग की स्थापना करते रहेंगे और एक समय ऐसा होगा कि जब इस क्षेत्र में 251 शिवलिंग होंगे। गुरुजी का यह संकल्प पूरा हो। इसके लिए धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया और इस बार एक साथ 131 शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

पांच साल की उम्र से गुरुजी के साथ में था

वर्तमान में मंदिर के व्यवस्थापक धनी धरमदास महात्यागी महाराज जो मूलतः राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल की उम्र में हरिद्वार गए थे तो वहां पर बाबा सुमेर दास महाराज महाराज ने अपनी शरण में लिया था और फिर 10 संस्कार करवाए थे तब से ही मैं उनका चेला हूं। बाबा जी पिछले 16 सालों से बरमान, भेड़ाघाट, नर्मदापुरम के सेठानी घाट, हरिद्वार, बद्रीनाथ, राजस्थान मकराना, खाटू श्याम जैसे अलग-अलग स्थान से शिवलिंग लेकर आते थे और स्थापना करवाते थे।

दर्शन करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं

धनी धरमदास महाराज ने कहा कि जब एक भोलेनाथ के दर्शन करने से लोगों को आत्म शांति मिलती है और मन प्रसन्न हो जाता है तो यहां पर तो पूरी शिव की नगरी बसाई जा रही है। यहां आने के बाद श्रद्धालुओं के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाएंगे और यहां उन्हें दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी। यहां भक्तों को एक साथ 251 शिवलिंग के दर्शन होंगे।

ऐसे जा सकते हैं आप दर्शन करने के लिए

शिवपुरी धाम के दर्शन करने के लिए भक्त खुरई से रजवांस रोड़ पर 30 किमी की दूरी पर तिगरा खुर्द गांव पहुंचेंगे। यहां से दक्षिण दिशा की तरफ 2 किमी दूरी पर मंदिर स्थित है। झांसी और मालथौन से आने वाले वाहन चालक नेशनल हाईवे 44 पर स्थित रजवांस से खुरई रोड़ पर पहुंचकर यहां से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित तिगरा खुर्द से 2 किमी की दूरी पर स्थित मंदिर में पहुंच सकेंगे। सागर से आने वाले भक्त नेशनल हाईवे 44 पर स्थित बांदरी से आगे बम्होरी हुड्डा तिराहा से 3 किमी चलकर मंदिर पर पहुंच सकेंगे।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.