खुरई। खुरई सिविल अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकालकर कलेक्टर के नाम बीएमओ और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
खुरई सिविल अस्पताल के करीब तीन दर्जन से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों ने कुछ माह से कम वेतन दिए जाने की शिकायत को लेकर अस्पताल परिसर में जुलूस निकालकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव के अलावा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को ज्ञापन सौंपा है। आउटसोर्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष जितेंद्र रजक ने बताया कि सिविल अस्पताल में तीन दर्जन से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, ड्रेसर, पर्ची बनाने, सफाई कर्मी सहित अन्य कार्य करने वाले शामिल है। उन्होंने बताया कि आउटसोर्स कंपनी जो कार्यरत कर्मचारियों को पिछली कंपनी से करीब 5 हजार रूपए नई कंपनी द्वारा कम दिए जा रहे हैं। साथ ही समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण से पारिवारिक और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसका अलावा आय का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जितेंद्र रजक, भागीरथ वाल्मीकि, विकास, रजीत रजक, देवेंद्र नामदेव, संगीता साहू, गिरजा, नंदराम, शंकर, संजय, संध्या, तुलसा, निर्मला, सपना, खुशबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।