May 18, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

असलाना स्टेशन पर नॉन इंटरलांकिग कार्य के कारण यात्री गाड़ियॉं निरस्त

  • बीना- पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड के असलाना स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण कुछ यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है|

निरस्त होने वाली गाड़ियॉं निम्नानुसार हैः-

1.गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेजर दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेजर 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी |

2. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी |

3. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक निरस्त रहेगी |

4. गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 20.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी |

5. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.05.2024 से 19.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 21.05.2024 तक निरस्त रहेगी |

 

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

जनसंपर्क अधिकारी,

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.