खुरई। खुरई सिविल अस्पताल में बीती रात इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामे के दौरान लोगों ने दिव्यांग महिला डॉक्टर को धक्का भी दे दिया तो वहीं स्टॉफ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। साथ ही अस्पताल में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद खुरई शहरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला डॉक्टर ने शहरी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
ड्यूटी चिकित्सक डॉ शीबा इवलिन प्रसाद ने बताया कि बीती रात एक सुरेश सिंह नाम का मरीज सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया हुआ था। जांच करने पर मरीज का बीपी 200 से ज्यादा था। मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया था। मरीज के साथ आए परिजनों ने कहा कि ठीक से इलाज नहीं हो रहा है। इसके बाद मरीजों के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी गई। तोड़ फोड़ में मल्टी पैरा मॉनिटर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, बिजली का बोर्ड तोड दिया गया है। उन्होंने बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है, इसके बाद भी परिजनों ने एक नहीं सुनी और उन्हें धक्का दे दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई, यदि वह गिर जाती तो उनके पैरों की रॉड पर अंतर आ जाता। इसके बाद परिजन मरीज को निजी अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ भी पहुंचा। महिला डॉ ने अस्पताल में सुरक्षा और कार्रवाई की मांग को लेकर शहरी थाने में आवेदन भी दिया है।