किशोरी के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले मे आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर रायकवार मांझी समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बीना -बीते दिनों सागर जिले के बिलहरा चौकी अंतर्गत 13 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप कर हत्या मामले मैं काफी तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर रायकवार- मांझी समाज में काफी आक्रोश है। गुरुवार को जिला मुख्यालय में ज्ञापन के बाद अब समाज द्वारा तहसील स्तर पर भी ज्ञापन दिए जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार को मामले को लेकर बीना में बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोग और एसडीएम को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि समाज की बच्ची के साथ हुए इस कृत्य में शामिल में आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और आरोपियों के मकान पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्यवाही की जाए। बच्ची के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और उनका परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए, आरोपी दीपक पटेल की बहन ने पीड़िता को बहला फुसलाकर घर से बुलाया था तो उसको भी मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाए।
समाज ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है अगर 5 मई तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता तो रायकवार मांझी समाज पूरे मध्य प्रदेश में 6 मई से आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में निर्मल रैकवार मोहनलाल रैकवार, जयराम रैकवार,अशोक रैकवार मोहित रैकवार,रामचरण रैकवार सहित समाज जन मौजूद रहे ।