मयंक जैन खुरई – पब्लिक की आवाज की खबर एक बार फिर असर देखने को मिला है। जब मंगलवार की रात को सिविल अस्पताल परिसर अंधेरे में तब्दील की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और बुधवार की शाम को परिसर लाइट की चकाचौंध से चमक गया।
यह था पूरा मामला
खुरई सिविल अस्पताल का परिसर शाम होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता है अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
जहाँ शासन स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों एवं उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है जब मंगलवार की रात को पब्लिक की आवाज टीम अस्पताल पहुंची तो बहा का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर 400मीटर की दूरी पर बनी अस्पताल की बिल्डिंग तक करीब 12 पोल लगे हुए है लेकिन लाइट किसी में भी नहीं जल रही है पूरा परिसर अंधेरे में तब्दील हैं । रात में आने वाले मरीजों सहित उनके परिजनो बड़ी परेशनीयों का सामना करना पड़ रहा हैं। अंधेरा होने कारण आसामाजिक तत्वों का भय भी बना रहता है। साथ ही यहाँ पर शराब के शोकीन यहा शराब पीते नज़र आते हैं। रात को मरीज के साथ आये परिजन राजू ने बताया की इतनी बड़ी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है रात के समय आने में भय लगता है कोई सुनने वाला नहीं।